कब सुधरेगा पाकिस्तान? यह सवाल इसलिए क्योंकि पाक ने बार-बार हमारी पीठ में छुरा घोंपने के बाद भी हमसे बेहतर संबंध कायम रखने की कोशिशों का दावा करता है. करगिल से लेकर आजतक उसने ऐसा ही किया है. हमने क्रिकेट के बहाने दिल मिलाने का सोंचा लेकिन उसने हमारे जवानों की गर्दन काट दी.