पांच साल पहले अमेठी ने राहुल को जीत नहीं दी. अब आज राहुल गांधी ने अमेठी को जिताने या हराने का मौका तक नहीं दिया. राहुल ने अमेठी छोड़ दी. मां सोनिया की छोड़ी सीट रायबरेली चुन ली लेकिन क्या रायबरेली राहुल के लिए उत्तर प्रदेश में सुरक्षित है या फिर ये रायबरेली राहुल के लिए आसान नहीं होगी? देखें 'दस्तक'.