लोकसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार तो अब पूरा देश कर रहा है. जहां कल आखिरी चरण का मतदान है और फिर 4 जून को परिणाम. कल जब आखिरी चरण में 57 सीटों पर वोटिंग होगी तो क्या यही चरण 2024 के फैसले में निर्णायक साबित होगा? सातवां चरण किसके लिए अंत भला तो सब भला वाला बनेगा? देखें दस्तक.