क्या सोनिया गांधी के इशारे पर तैयार किया गय़ा है लोकपाल का मौजूदा ड्राफ्ट. पार्टी संसदीय दल की बैठक में सोनिया ने कहा है कि लोकपाल ड्राफ्ट की कैबिनेट मंजूरी से कांग्रेस के बुराड़ी सम्मेलन का संकल्प पूरा हुआ है. अन्ना हजारे और समूचा विपक्ष मौजूदा ड्राफ्ट के खिलाफ है. पर सोनिया ने बिल पर अड़े रहने और विरोधियों को पीछे कर आगे बढ़ने को हरीझंडी दिखा दी है.