आजतक आपके सामने आज एक बड़ा खुलासा करने जा रहा है. ऐसा खुलासा जो आपको दिखायेगा कि एक राज्य सरकार ने कानून और कायदों की कैसे धज्जियां उड़ाकर रख दीं. हम आपके सामने इस बात के तमाम सबूत रखने जा रहे है कि एक सरकार ने कुछ लोगों के साथ मिलकर करोड़ों की लूट कैसे की. लूट ठेकों की औऱ ठेके 800 मेगावाट के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स की.