दिल्ली में पकड़े गए मोहम्मद उमर मदनी का लश्कर के सरगना हाफिज मुहम्मद सईद से 13 साल पुराना रिश्ता है. मदनी लश्कर का खजांची भी है. इस बार वो हिंदुस्तान इसीलिए आया था, ताकि दिल्ली से लेकर दक्षिण भारत तक फैला सके आतंक का जाल.