माधुरी जासूसी कांड का दायरा बढ़ता जा रहा है. इस मामले में जम्मू के एक डॉक्टर दंपति का नाम भी सामने आया. इनके यहां माधुरी गुप्ता पिछले महीने दो दिन रुकी थी. माधुरी यहां इस्लामाबाद से वॉघा बॉर्डर के रास्ते खुद ड्राइव करते पहुंची थी. खुफिया एजेंसी की टीम ने डॉक्टर पति-पत्नी से पूछताछ की. वैसे डॉक्टर दंपति ने माधुरी से किसी तरह की जान-पहचान होने से इन्कार किया है.