पास का नुकसान सहकर दूर का फायदा देखना राजनीति कहलाता है. उसी राजनीति में दूर का फायदा देख, पास का नुकसान आम आदमी को सहना पड़ता है. हिंदू धर्म में माना जाता है कि गाय में तैंतीस करोड़ देवी देवताओं का वास है. भारत की राजनीति में अभी से नहीं बल्कि इंदिरा गांधी के जमाने से गाय राजनीति का मुद्दा बनती रही है. लेकिन आज के वक्त में जब गाय के कारण हिंसा हो जाती है. जब गाय के कारण भीड़ किसी को मार देती है और गाय राजनीति में वोट दुहने के काम आ जाती है. मध्य प्रदेश का हाल कुछ ऐसा ही है. वहीं उत्तर प्रदेश से ही आई ये खबर बताती है कि आतंक में धर्म खोजने वाले अब अपराध में भी धर्म की तलाश करने लगे हैं. यूपी में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले ओवैसी अपनी राजनीतिक जमीन धर्म के आधार पर मजबूत करने में ऐसा जुटे हैं कि अपराधियों को ढेर करने वाले एनकाउंटर में धार्मिक मुठभेड़ सियासत की करने लगे. देखें दस्तक, रोहित सरदाना के साथ.