महाकु्ंभ को 36 दिन पूरे हो चुके हैं. जहां कुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि 40 करोड़ लोग आएंगे. वहां 53 करोड़ से ज्यादा लोग संगम आकर स्नान कर चुके हैं. जहां अगला लक्ष्य योगी ने 60 करोड़ का रखा है. वहां अब सवाल है कि मौनी अमावस्य़ा की भगदड़ हो या फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़. कुंभ को लेकर ऐसा क्या है कि देश की आधी आबादी तक कुंभ स्नान करने पहुंच रही है?