अजित पवार क्या पार्टी पर अपना कब्जा कर लेंगे? क्या अजित पवार ही अब असली एनसीपी बनेंगे और शरद पवार के हाथ से उसी तरह पार्टी खिसक जाएगी जैसे उद्धव के हाथ से शिवसेना या फिर रविवार को बगावत करके जो शपथ भतीजे अजित पवार ने ली है पर्दे के पीछे उस खेल के गुरु भी शरद पवार ही हैं? इन सभी सवालों के लिए देखें दस्तक.