फ्लाइट संख्या एमएच-370 की गुत्थी अभी सुलझनी बाकी है कि एक और मलेशियाई विमान हादसे का शिकार हो गया है. यूक्रेन में रूस की सीमा के पास यात्री विमान एमएच-17 को अज्ञात ताकतों ने मिसाइल से हमला करके गिरा दिया. बताया जा रहा है कि विमान में सवार सभी 295 लोगों की मौत हो गई है.
Malaysia Airlines flight MH17 has crashed in Ukraine, on the border with Russia, with 295 people onboard.