आज के दौर में आप कह सकते हैं कि जिसकी लाठी उसका कानून. लेकिन हाथ में सत्ता की लाठी आ जाने से जुबान बेकाबू भी हो जाती है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इसके लिए मशहूर रहे हैं. लेकिन इस बार उन्होंने बड़ा कारनामा किया है. एक चुनावी सभा में उन्होंने सोनिया गांधी की तुलना मरी हुई चुहिया से की है. इसके बाद कांग्रेस भी तैश में आ गई. उसके एक नेता ने खट्टर को खच्चर कह दिया.