छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. महेंद्र कर्मा की मौत हो गई है. वीसी शुक्ला घायल हैं. नंद कुमार पटेल बेटे समेत अगवा कर लिए गए हैं. 24 मौत हो चुकी हैं. वीसी शुक्ला का ऑपरेशन चल रहा है. सीएम ने 16 मौत की पुष्टि की है. शाम को करीब 5 बजे घटना हुई. और घंटों बाद तक किसी को भनक नहीं लगी. 1200 नक्सलियों की तादाद ने 120 कांग्रेस नेताओँ के काफिले पर कहर बरपा दिया.