10 तक में अब तक की बड़ी खबरों में देखिए, कल ममता दीदी के बंगाल में पीएम मोदी हुंकार भरेंगे. पीएम सिलीगुड़ी और कोलकाता में चुनावी रैली करेंगे. वहीं, वायनाड से राहुल गांधी को टक्कर देने उतरे तुषार वेलापल्ली कल नामांकन भरेंगे. राहुल गांधी गुरूवार को पर्चा डालेंगे, जिसके लिए मेगा शो की तैयारी की गई है. कांग्रेस घोषणापत्र की गलती गिनाने उतरे जेटली ने मेनिफेस्टो को बताया- देश को बांटने वाला. मूर्तियों को लेकर मायावाती ने हलफनामा देते हुए कहा कि विधानसभा की मंजूरी के बाद ये मूर्तियां बनवाई गईं थीं. उन्होंने कहा कि मेरा बुत दलित महिला के संघर्ष की निशानी है.
On the statues, Mayawati gave said that these statues were constructed after the approval of the assembly. He said that my statue is a sign of struggle of a Dalit woman. PM Modi will campaign in Bengal tomorrow. PM will hold election rally in Siliguri and Kolkata. Tushar Velapalli, who is fighting from Wayanad to contest Rahul Gandhi, will fill the nomination tomorrow. Rahul Gandhi will fill the nomination on Thursday, for which the preparations of a mega show have been made.