सम्राट मिहिर भोज की जाति यूपी चुनाव का नया मुद्दा बन गया है. इस समय यूपी की राजनीति में तमाम मुद्दे पीछे छूट चुके हैं और बवाल सिर्फ इस बात को लेकर है कि बीजेपी ने गुर्जर समाज का अपमान कर दिया है. ये आरोप लगा रही है समाजवादी पार्टी. इस विवाद पर सपा को बसपा का भी साथ मिल चुका है. जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 22 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित सम्राट मिहिर भोज कॉलेज के परिसर में लगे सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया था. अब विवाद इस बात को लेकर रहा कि सीएम के प्रतिमा अनावरण करने से पहले सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे से गुर्जर मिटा दिया गया था. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि राजपूत समुदाय सम्राट मिहिर को अपना पूर्वज मानते हैं. लेकिन नाम से गुर्जर हटाना बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 10तक.
The dispute between the members of the Rajput and Gurjar communities over a statue of the ninth-century king, Samrat Mihir Bhoj, at a college in Greater Noida’s Dadri continued even after it was unveiled on Wednesday. Watch how BJP got into catch-22 over the statue of Samrat Mihir.