राज ठाकरे मराठी मानुष की सहानुभूति बटोरने का मुद्दा ढूंढ रहे हैं. राज ने ताजा बवाल किया है करन जौहर की फिल्म वेक अप सिड को लेकर. फिल्म में मुंबई की जगह बॉम्बे के इस्तेमाल से एमएनएस खफा है. इसीलिए करण को राज से माफी मांगनी पड़ी.