देश में सड़कों पर झाड़ू लगाने का अभियान क्या शुरु हुआ कि शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर बनने लग गए, तो क्या प्रधानमंत्री मोदी के सफाई अभियान ने एक नई मुसीबत पैदा कर दी है. असल में मुसीबत प्लानिंग ना होने की वजह से है और पहली बार सरकार समझ रही है कि सफाई से जमा कूड़े को निपटाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई, तो फिर सफाई करना ही गले की हड्डी बन जाएगी.
Modi clean India campaign create panic