प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली का ताज संभाले एक महीना हो गया. इन तीस दिनों में कहीं मोदी की वाहवाही हुई तो कहीं उनके फैसलों पर सवाल उठा. कहीं अच्छे दिनों की उम्मीदें जगीं तो कहीं बुरे दिनों की आहट सुनाई पड़ी. 30 दिन में मोदी सरकार ने तारीफ भी बटोरी, आलोचना भी.