scorecardresearch
 
Advertisement

बयानों की 'बिसात' पर राहुल जीते या मोदी?

बयानों की 'बिसात' पर राहुल जीते या मोदी?

सियासत के गलियारों में राहुल बनाम मोदी की चर्चा तो बहुत पहले से चल रही है. लेकिन इस चर्चा को तब ताकत मिल गई, जब CII के मंच पर राहुल ने इशारों-इशारों में मोदी पर जमकर हमला किया और थोड़ी देर में ही मोदी ने भी किताब के विमोचन के मौके पर राहुल पर वार किया. बात विकास की हुई, तो राहुल ने कहा कि एक तबके को छोड़कर किया गया विकास खतरनाक है, तो मोदी ने भी तंज कसा कि यहां तो सब टुकड़ों में सोचते हैं.

Advertisement
Advertisement