नरेंद्र मोदी बनारस से, मुरली मनोहर जोशी कानपुर से और राजनाथ सिंह लखनऊ से. तो क्या बीजेपी के तीन कद्दावर नेताओं की यही तीन सीट फाइनल हो चुकी है. असल में बीजेपी के भीतर कोई यह कहने को तैयार नहीं है कि मोदी गुजरात के बाहर चुनाव लडेंगे कहां से. इसलिए यूपी की इन तीन सीटों से ज्यादा उलझन तीन नेताओं की अपनी-अपनी सियासत पर उलझ गई है.