scorecardresearch
 
Advertisement

आडवाणी को 'नाराज' कर BJP करेगी मोदी की ताजपोशी

आडवाणी को 'नाराज' कर BJP करेगी मोदी की ताजपोशी

नरेंद्र मोदी को लेकर दिल्ली में आज दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा. सुषमा स्वराज के घर जाकर राजनाथ सिंह उनसे मिले तो खबर है कि इसके बाद सुषमा स्वराज और अनंत कुमार के बीच मंत्रणा हुई है. सूत्रों के मुताबिक दोनों ने आज दिन में भी बैठक की थी. उधर, जिस वक्त सुषमा के घर राजनाथ पहुंचे थे, अगली रणनीति तैयार करने के लिए आडवाणी के घर वेंकैया नायडू पहुंचे.

Advertisement
Advertisement