पटना पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को सोनपुर में इकट्ठा हुए साधु-संत समाज से मुलाकात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनना चाहिए और इसके लिए वह दिल से लगे हुए हैं. शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा में शाही स्नान करने के लिए साधु-संत समाज सोनपुर मेले में इकट्ठा हुआ है. कार्यक्रम 10 तक में देखें देश की प्रमुख खबरें...
RSS chief Mohan Bhagwat, who is presently touring Bihar, went to Sonepur in Chapra on Thursday, where he met saints who had assembled on the occasion of Kartik Purnima. Bhagwat met Sri Sri Laxmi Prapanna Jeeyar Swami and Swami Laxmanacharya, the head priest of Gajendra Moksh Mandir in Sonepur, who once again raised the issue of building the Ram temple in Ayodhya.