मुलायम की साख सिर्फ यूपी में है और जीतते भी यूपी में है, लेकिन तीसरे मोर्चे की हवा वह महाराष्ट्र के सांगली में दे रहे. जहां वह एक सीट भी जीत ले तो बड़ी बात होगी, लेकिन महाराष्ट्र में तीसरे मोर्चे का मतलब है शरद पवार की सियासत में पैनापन लाना. क्योंकि महज नौ-दस सीटो के जरीये पवार को कांग्रेस तले हमेशा दबे ही रहना होगा तो मुलायम की हवा में एक फूंक एनसी पी ने भी दे दी.