scorecardresearch
 
Advertisement

मुलायम के दांव पर दांव, उलझे 'सियासी समीकरण'

मुलायम के दांव पर दांव, उलझे 'सियासी समीकरण'

2014 से पहले ही सरकार को चित करने के लिए मुलायम सिंह यादव चल रहे हैं दांव पर दांव. सियासत के अखाड़े में मुलायम उसी चरखी दांव को आजमा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल वो कभी कुश्ती के अखाड़े में अपने से कहीं ज्यादा ताकतवर पहलवान को पटकने के लिए करते रहे. 22 सांसदों के दम पर मुलायम दिल्ली की गद्दी को कभी भी हिला सकते हैं, इसकी आशंका से प्रधानमंत्री को भी इनकार नहीं.

Advertisement
Advertisement