कोरोना से लड़ाई के कई आयाम खुल चुके हैं. पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना का केवल एक नया मरीज सामने आया है तो मध्य प्रदेश में 197 और मुंबई में 66. तो कौन है लॉकडाउन तोड़ने का मुजरिम. आज हम इसी की पड़ताल करेंगे. शुरुआत करते हैं मुंबई से जहां स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के बाद हजार मजदूरों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. एक पत्रकार को हिरासत में लिया गया है और एक आदमी को जेल भेजा गया है. देखें 10 तक.