मुंबई-गोवा हाइवे के सावित्री नदी पर एक पुल टूटने से भयंकर हादसा हुआ. करीब 20 लोग पानी में बह गए. वहीं गुड़गांव को चकाचौंध तले खड़ा कर मिलिनियम सिटी का नाम दे दिया गया. लेकिन एक बरसात ने जिंदगी ऐसी थामी कि समूची रात ही सड़क पर गुजारनी पड़ी. इससे सवाल खड़े होते हैं कि कहीं सिस्टम में कोई गड़बड़ी तो नहीं है?