गैंगवार के मुहाने पर बैठी है मुंबई. अपने खास गुर्गे फरीद तानशा की हत्या के बाद बदले की आग में जल रहा छोटा राजन विरोधियों की सुपारी बांट रहा है. इसीलिए मुंबई पुलिस ने शॉर्पशूटर्स की धरपकड़ तेज कर दी है.