scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus से बच जाते, भ्रष्टाचार की आग से मरे! देखें दस्तक

Coronavirus से बच जाते, भ्रष्टाचार की आग से मरे! देखें दस्तक

क्या आप जानते हैं दुनिया में आग से मरने वाला हर पांचवां नागरिक भारत का होता है. चीन से भी ज्यादा लोग भारत में आग के कारण अपनी जान गंवा देते हैं. आग लगने के कई कारण होते हैं लेकिन जब अस्पतालों में बार बार आग लगे, जब कोरोना से जान बचाने के लिए लाखों रुपए खर्च करके अस्पताल में भर्ती मरीज हॉस्टिपल में ही लगी लापरवाही की आग से जान गंवाने लगे तो दस्तक देना जरूरी हो जाता है. क्या महाराष्ट्र कांड में कई लोगों की जान इसलिए गई क्योंकि इलाज की जगह भ्रष्टाचार ने पांव पसारे थे. वहीं उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से वापस यूपी ले जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कैसे दस्तक दी, और क्या अब इस बात की भी जांच होगी कि पंजाब में मुख्तार पर कौन रखता है हाथ? देखें दस्तक, रोहित सरदाना के साथ.

At least 11 people died after a fire broke out late at night on Thursday at a Mumbai mall housing a Covid-19 hospital where patients were being treated. According to reports, Every fifth who dies by fire in the world belongs to India. China is lagging behind India in this case. At the same time, the Supreme court directed the Punjab government to hand over the custody of Mukhtar Ansari to UP Police. Watch Dustak.

Advertisement
Advertisement