मुंबई का आतंकी हमला सबके जहन में है. पुरानी पिस्तौलें, घटिया बंदूकें और बुलेट प्रूफ जैकेट, तमाम कमियां गिनाईं गईं. लेकिन हमारे पुलिस वालों ने आज भी उससे कोई सबक नहीं लिया. महाराष्ट्र में बम डिस्पोजल सूट खरीदने की बात हुई, तो चंद पुलिस वालों ने ऐसा घोटाला किया कि पूरा महकमा शर्मसार हो जाए.