पुलिस का दावा है कि जवाबी फायरिंग में मारा गया था रिटायर्ड कस्टम अधिकारी हरीश मरोड़िया. हरीश मरोड़िया पर ही नाबालिग लड़की हेमिनी को बंधक बनाने का भी आरोप है. सूत्रों के हवाले से हरीश की पत्नी का ये बय़ान सामने आया है कि उनके पति ने गोली चलाई ही नहीं. देखिए शूट आउट पर क्या है पुलिस की कहानी.