scorecardresearch
 
Advertisement

10तकः आंख मूंदने से बैंक संकट दूर नहीं होगा?

10तकः आंख मूंदने से बैंक संकट दूर नहीं होगा?

देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई की एक ब्रांच में फ्रॉड का मामला सामने आया है. ये जानकारी खुद बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी कि फ्रॉड कुछ चुनिंदा खाताधारकों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया. दरअसल, बैंक ने कुछ कंपनियों को कर्ज दिया, जो उन्होंने लौटाया नहीं, अलबत्ता इस लोन के आधार पर विदेशों से और लोन लिया. हालांकि,घोटाला, क्यों-कैसे हुआ-इसकी जांच अब चल रही है.

Advertisement
Advertisement