विरोधियों के हर जाल को अब काटते रहनेवाले गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी चंद सवालों के जाल में फंस गए. सवाल गुजरात दंगों से जुड़े हुए. सूत्रों के मुताबिक पहले दौर की पूछताछ में एसआईटी ने लंबी पूछताछ में कुल 63 सवाल पूछे. 14 सवाल ऐसे थे, जिनके चक्रव्यूह में मोदी फंस गए थे.