चुनाव में जाने के मोड में आ चुके नरेन्द्र मोदी ने संसदीय बोर्ड के सामने मुसलिम समाज को लेकर उठे वबाल पर अपनी थ्योरी को साफ भी किया और आने वाले वक्त में बीजेपी को किस दिशा में चलना है इसकी लकीर भी खिंची. साथ ही कांग्रेस को उसी के घेरे में कैसे फांसना है इसपर अपने नजरीये को भी खुले तौर पर संसदीय बोर्ड के सामने रखा.