प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब नेताओं से मिलते हैं तो एक सधे हुए नेता की तरह. लेकिन जब बच्चों के बीच जाते हैं तो बिल्कुल बच्चा बन जाते हैं. कुछ कुछ दिल तो बच्चा है जी के अंदाज में. फिर तो ड्रम पर भी हाथ आजमाते हैं और सुर में बांसुरी भी बजाते हैं.
narendra modi enjoy music drum in his japan visit