गुजरात में हैंट्रिक लगा कर मोदी दिल्ली आए और पहली ही गेंद पर मनमोहन सरकार को बोल्ड कर दिया, दिल्ली में आकर मोदी ने केंद्रीय नेतृत्व और नीतियों पर सवाल खड़ा कर दिया. 2014 की पहली चाल के तौर पर मोदी ने विकास का ब्रह्मास्त्र चलाया और बीस साल से देश में चल रहे 'मनमोहनॉमिक्स' को गुजरात के मोदी मॉडल के सहारे चुनौती दे डाली.