नक्सलियों के आतंक से फिर लाल हो गया है छत्तीसगढ़. लाल आतंकियों ने फिर से दंतेवाड़ा को अपने खूनी खेल का निशाना बनाया है. नक्सलियों ने दंतेवाड़ा से सुकमा जा रही एक सवारी बस को बारुदी सुरंग से उड़ा दिया है. घात लगाकर किए गए इस हमले में अब तक 35 लोगों के मारे जाने की खबर है.