पीएम की दौड में नरेन्द्र मोदी जिस तेजी से सरदार पटेल को हथियाने में लगे है उसने पहली बार यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि कहीं वाजपेयी और आडवाणी की राह पर ही तो मोदी नहीं चल पड़े हैं क्योंकि जिस धर्मनिरपेक्षता को वैचारिक स्तर पर सरदार पटेल ने रखा उससे आरएसएस ने कभी इत्तेफाक नहीं किया और संघ ने राष्ट्रवाद की जो परिभाषा गढी उससे बिल्कुल अलग सरदार पटेल का राष्ट्रवाद था.