मध्य प्रदेश में जहां भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग करता एक आम आदमी है. शिकायतों का एक हजार पन्नों का पुलिंदा है. आरोपों की जांच के नाम पर झूठे आश्वासन का दावा है. और इसीलिए दावा ये भी कि रेंगने को, घिसटने को एक आम आदमी को मजबूर कर दिया गया.