शाइनी आहूजा को दो जुलाई तक जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है लेकिन इस बीच मामले में आ गया है नया मोड़. शाइनी की एक पुरानी नौकरानी ने ये कहकर सनसनी फैला दी कि जिस नौकरानी ने शाइनी पर बलात्कार का इल्जाम लगाया है, उसे शाइनी से प्यार था.