मुंबई में दूसरी मुसीबत दस्तक दे रही है. कोरोना तो पहले से कहर बरपा रहा था, अब निसर्ग नाम का चक्रवाती तूफान कल दोपहर या शाम अपनी धमक दिखाएगा. कितना बड़ा होगा वो तूफान, कितना हो सकता है उसका असर, इन सब पर बात करने के लिए हमारे साथ चार संवाददाता हैं. मुंबई से साहिल जोशी, अलीबाग से पंकज खेलकर जहां निसर्ग तूफान के हिट करने की सबसे ज्यादा संभावना है, पालघर से सौरव वक्तानिया और दमन से गोपी घांघर. देखिए ये रिपोर्ट.