1990 में लालू की संपत्ति 6,44,996 रुपये थी तो पटना में प्याज का मोल 2.25 रुपये किलो था. 2013 आते-आते महंगाई और भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ, जिसकी कि उम्मीद की जा रही थी. लेकिन 2013 में लालू यादव की संपत्ति 1.41 करोड़ तक जरूर पहुंच गई और पटना में प्याज की कीमत 100 रुपये किलो हो गई. लालू अब गायब होकर जेल में हैं तो गरीब की थाली से प्याज भी गायब हो गया है.