scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus: नवरात्रि पर पश्चिम बंगाल में पंडाल क्यों बने नो एंट्री जोन?

Coronavirus: नवरात्रि पर पश्चिम बंगाल में पंडाल क्यों बने नो एंट्री जोन?

सात-आठ महीने बाद भी कोरोना दस्तक दे रहा है. आज भी आलम ये है कि अगर सावधानी हटेगी तो यकीनन दुर्घटना घटेगी. ये बंगाल के दुर्गा पूजा का समय है. पंडाल सजने लगे लेकिन कोरोना का डर इतना बडा है कि आज कलकत्ता हाइकोर्ट को इस मामले में दस्तक देना पड़ा. हाईकोर्ट ने साफ कर दिया कि कोरोना के कारण पंडाल नो एंट्री जोन में होंगे. पश्चिम बंगाल से अब बिहार में आते हैं. बिहार में चुनाव है, हार जीत का तनाव है लेकिन जिस कोरोना से तनाव होना चाहिए, उसका कोई दबाव नहीं है. लोग चुनाव आयोग के निर्देशों को सरेआम वोट बाजार में नीलाम कर रहे हैं. सामाजिक दूरी तो छोड़िए, मास्क लगाने में भी लोगों को दिक्कत हो रही है, दिक्कत हो रही है नेताओं को भी. उस पर ये ढिठाई देखिए कि कहा जा रहा है- कोरोना है कहां? देखिए दस्तक, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement