आजतक आपके सामने वो तस्वीरें लेकर आया है जो इस देश के हुक्मरानों औऱ पूरी व्यवस्था पर बड़ा सवाल ख़ड़ा करती है. हम वो सच लेकर आये हैं जो बेहद खौफनाक औऱ घिनौना है. ये सच है जयपुर के एफसीआई गोदाम का जिसके बाहर लाखों टन गेंहू सड़ गया है औऱ अंदर शराब भरी पड़ी है.