त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. पूर्वोत्तर से आए रिजल्ट से भारतीय जनता पार्टी गदगद है. इसी कड़ी में दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पर देर शाम जश्न भी मना. तीनों राज्यों में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. इन नतीजों को क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता के भरोसे का रिपोर्ट कार्ड माना जाए. देखें 10तक.
The results of the assembly elections in Tripura, Nagaland and Meghalaya have come to the fore. BJP seems to be forming the government in all the three states. Should these results be considered as the report card of public's trust on PM Narendra Modi? Watch Dastak.