सियासत के गलियारों में सबसे ज्यादा एक ही नाम गूंज रहा है और वो है नरेंद्र मोदी का. विपक्षी पार्टियां जहां मोदी के पैतरों को देखकर रणनीति बना रही हैं. वहीं बीजेपी में मोदी का कद लगातार बढ़ रहा है. और जिस तरह से उन्होंने चुनाव की समितियां बनाईं, उससे तो यही लगा कि मोदी की मुट्ठी में चली गई है बीजेपी.