रेलगाड़ी ने कटरा से उधमपुर के फासले को कम कर दिया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री उमर की दूरियों ने जतला दिया कि दिल्ली और कश्मीर की दूरियां जस की तस हैं. कटरा स्टेशन पर पीएम ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहे थे तो प्रोटोकॉल के लिहाज से सीएम को साथ रहना चाहिए था, लेकिन उमर अब्दुल्ला साथ कहीं खडे़ नहीं थे.