ऑपरेशन दुर्गा पार्ट-4 में अखिलेश सरकार के एक और झूठ का पर्दाफाश किया गया है. उस झूठ का, जिसे दुर्गा के निलंबन का आधार बनाया गया. जी हां, मस्जिद दीवार गिरने से सांप्रदायिक तनाव पैदा होने की बात. आज तक की टीम सच की पड़ताल के लिए कादलपुर गांव गई थी. हमारे खुफिया कैमरे ने जो कुछ देखा, वो अखिलेश सरकार के दावे की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है.