scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक : कौशल विकास की योजना में गड़बड़झाला !

10 तक : कौशल विकास की योजना में गड़बड़झाला !

महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक कौशल विकास के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का नौजवान व्यावसायिक विषयों में प्रशिक्षित होकर रोजगार पैदा करें. इसके लिए सरकार ने भारी भरकम बजट भी रखा है, लेकिन आज तक की टीम ने जब जमीनी स्तर पर जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि झूठे सर्टिफिकेट और नामों से सब्सिडी का पैसा दलालों द्वारा खाया जा रहा है.

Prime Minister Narendra Modi dreams through the skill development of ambitious schemes that young people of the country can be trained in professional subjects to create jobs. but when ंंaajtak team started investigating at the grassroots level, it was discovered that the subsidy money was being eaten by the brokers by false certificates and names.

Advertisement
Advertisement