कहां तो उत्तर प्रदेश पैसे की किल्लत से जूझ रहा है और कहां प्रदेश की मुखिया को हजार-हजार रुपये नोटों की भारी-भरकम माला पहनाई जा रही है. उत्तर प्रदेश का ये विरोधाभास बहुजन समाज पार्टी की सिल्वर जुबली के मौके पर आयोजित रैली में दिखा. यहां मायावती को हजार-हजार रुपये के नोटों की एक बड़ी सी माला पहनाई गई.