जिन दागियों से राजनीति के गंदा होने का खतरा हो सकता है, उन दागियों को बचाने के लिए मनमोहन सिंह की सरकार अध्यादेश लाई. अभी बीजेपी विरोध कर ही रही थी कि बागी तेवर के तलवार से अध्यादेश को फाड़ते हुए बेहद सनसनीखेज तरीके से बाहर निकले राहुल गांधी.